तुम रोते हुए अच्छे नहीं लगते हो, तुमको बल्ला उठाकर अपनी मौजूदगी का सबूत देकर जाना चाहिए था। जब रन आउट होकर तुम लौट रहे थे तो अकेले तुम नहीं लौट रहे थे। तुम्हारे साथ एक पूरा युग लौट रहा था, वह दौर जो धोनी के नाम से जाना जाएगा। जाते वक्त तुम्हारा सर नीचे था, आंखें लाल थीं और अपने आपको कोस रहे थे तुम, क्योंकि सब जानते हैं कि अगर धोनी क्रीज़ पर खड़ा रहता तो भारत को कोई हरा नहीं सकता था। सबका विश्वास...
↧