महाभारत में अर्जुन के पुत्र अभिमन्यु ने, 11 अगस्त 1942 को बिहार के 7 स्वतंत्रता सेनानियों ने, राष्ट्र की प्रेरणा शहीद भगत सिंह ने एवं अनेक युवकों ने मातृभूमि की अस्मिता को अक्षुण बनाए रखने हेतु बलिदान दिया है। दुनिया में परिवर्तन के इतिहास को अगर देखा जाए तो युवाओं के बगैर ना उसमें गति है, ना ही दिशा। ऐसे में 21वीं सदी के इस विश्व में जब युवा हर क्षेत्र में नेतृत्वकर्ता बन रहे हैं तो ऐसे समय में...
↧