पृथ्वी की सतह के 2/3 भाग में जल है तथा इस पूरे जल का केवल 2.5 प्रतिशत भाग ही पीने योग्य है। अन्य भाग (लगभग 97.5%) खारे पानी के रूप में है। पीने योग्य पानी का लगभग 3/4 भाग बर्फ व हिमखण्डों के रूप में जमा है, जबकि 1/4 भाग पृथ्वी पर जीवन के लिए उपलब्ध है और यह तालाबों, नदियों, झरनों तथा भूजल के रूप में उपलब्ध है। अगर एक सेकेंड में पानी की एक बूंद ज़ाया होती है तो एक महीने में तकरीबन 1000 लीटर पानी...
↧