साल था 2009, स्थल था कोपेनहेगन। बांग्लादेश का कहना था कि अगले 40 सालों में हमारे 20 लाख लोग पलायन करेंगे और सौ से ज़्यादा ग्रामवासी भू-जल में खारा पानी पिएंगे। अगर कोई विपरीत संकट आता है, तो उससे बाहर निकलने के लिए सबसे ज़्यादा कठिनाई छोटे देशों को होती है। वैसे तो बांग्लादेश दिखने में बड़ा है और यही उसके लिए मुश्किल बात भी साबित होती है। सिर्फ देश बड़ा होने से कुछ नहीं होता, उसके पास मौजूद लोगों का...
↧