भारतीय समाज में माहवारी से जुड़ी बडी गलतफहमी लंबे अर्से से चली आ रही है। जैसे- पीरियड्स के दौरान महिलाओं को अछूत माना जाना, पूजा घर में प्रवेश नहीं देना, अचार नहीं छूना, उस समय स्कूल नहीं जाने देना और नहाने से भी परहेज़ किया जाना आदि। वर्ष 2016 में टाटा इंस्टीच्यूट ऑफ सोशल साइंस द्वारा कराए गए एक स्टडी के अनुसार 10 में से 8 लडकियों को पीरियड्स के दौरान धार्मिक स्थलों में जाने की मनाही होती है।
↧