तेल की कीमतों ने वैश्विक राजनीति को तय करने के लिहाज़ से हमेशा एक अहम भूमिका अदा की है, जिसके चलते ओपेक देशों (पेट्रोलियम उत्पादक 14 देशों का संगठन) का इस बाज़ार में खासा दबदबा है। वैश्विक स्तर पर तेल के इस महत्व के बीच अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में ऊर्जा के एक नए स्रोत शेल गैस के बारे में चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं और अमेरिका तो इसी के बलबूते पेट्रोलियम और कोल उत्पादों पर अपनी निर्भरता कम करता जा रहा है।
↧