ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के कारण अब तक (शुक्रवार) 20 लोग मर चुके हैं और कई घायल हैं। आग के चलते अब तक 1600 से ज़्यादा घर नष्ट हो चुके हैं और 1.2 करोड़ एकड़ जंगल नष्ट हो चुके हैं, जो इज़रायल के आकार के तीन गुने से भी अधिक है। सरकार ने 350 किलोमीटर के समुद्रतटीय इलाके में पर्यटकों के निकासी का आदेश दिया है। आग के कारण सर्वाधिक मौतें न्यू साउथ वेल्स में हुई हैं और फायर सीज़न की शुरुआत (अगस्त) से...
↧