महावारी यानी कि पीरियड्स एक ऐसा शब्द है, जिसका नाम सुनते ही आज भी समाज में लोग शर्म से मुंह छिपाने लगते हैं। यह तो रही शर्म की बात, लेकिन जो लोग धार्मिक होते हैं, वे तो पीरियड्स का नाम सुनते ही धर्म भ्रष्ट हो जाने का डर पालकर रखते हैं। पहाड़ के गाँव की महिलाएं, फोटो साभार – Flickr खैर, यह बात और विवाद तो सालों से रहा है। लोगों को कितना भी समझा दो कि पीरियड्स एक बायलॉजिकल प्रोसेस है, वे नहीं...
↧