मैंने जिस गाँव में जन्म लिया है, उस गाँव के लोगों के वीरता के किस्से दूसरों के मुंह से सुनकर बड़ी खुशी महसूस होती थी। उस गाँव का एक सच ऐसा भी था, जिससे हम बचपन में अनजान थे मगर जैसे-जैसे हम बड़े हुए, सारी चीज़ें सामने आने लगीं। राजपूत बाहुल्य गाँव था और गाँव के राजपूतों की अमीरी व बहादुरी के किस्से मशहूर थे। उसी गाँव में एक तबका ऐसा भी था, जिनका दमन व शोषण पुराने समय से होता आया था। उनके दमन और शोषण...
↧