मासिक धर्म स्वच्छता दिवस 28 मई को पूरी दुनिया में मनाया जाता है। 2014 में जर्मन के वॉश यूनाइटेड नाम के एक NGO ने इस दिन को मानाने की शुरुआत की थी, जिसका मुख्य उद्देश्य है लड़कियों और महिलाओ को माहवारी के उन पांच दिन यानी अपने मासिक धर्म के दौरान स्वछता रखने के लिए जागरूक करना। तारीख भी 28 ही इसलिए चुनी गई क्योंकि आमतौर पर महिलाओं के मासिक धर्म 28 दिनों के भीतर आते हैं। पीरियड्स चक्र 28 दिनों का...
↧