कतरा-करता मिलती है कतरा-कतरा जीने दो ज़िन्दगी है पीने दो प्यासी हूं मैं प्यासी रहने दो… सबसे पहले तो हमें यह फिर से समझना होगा कि पानी के बिना इस धरती पर जीवन संभव नहीं है। जब पानी नहीं था, तब इंसान नहीं था तो अगर पानी नहीं होगा, तो हम भी नहीं होंगे। कुदरत ने हमें जिन नेमतों से बख्शा है, उनमें पानी काफी अहमियत रखता है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि सदियों से सभ्यता का विकास नदी, तालाब व झीलों...
↧