गुजरात के भुज स्थित सहजानन्द गर्ल्स इंस्टीट्यूट में 68 छात्राओं को वॉशरूम ले जाकर उनकी माहवारी चेक की गई। यह घटना तब हुई, जब स्वामी नारायण द्विशताब्दी मेडिकल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे छात्रालय की कोऑर्डिनेटर ने प्रिंसिपल को शिकायत कर दी। शिकायत में यह कहा गया कि छात्राएं माहवारी के दौरान नियमों का पालन नहीं कर रही हैं। सहजानन्द इंस्टीट्यूट, श्यामा जी कृष्णा वर्मा कच्छ यूनिवर्सिटी से...
↧