पीरियड्स के दौरान महिलाएं जिस्मानी लिहाज़ से जिस दर्द के अनुभव को जीती हैं, उसका एहसास भी नहीं किया जा सकता है। बात जिस्मानी पीड़ा से गुज़रने तक की नहीं, बल्कि मानसिक पीड़ा सहन करने की भी है। जिस्मानी पीड़ा तो कुदरत की देन है लेकिन मानसिक पीड़ा सगे संबंधी देते हैं। 47 वर्षीय भंवरीबाई (बदला हुआ नाम) पिछले 2 साल से काफी तनावपूर्ण स्थिति का सामना कर रही हैं। वह खुद में अपने स्त्रीयोचित गुणों की कमी...
↧