मेरे पहले पीरियड की कहानी बहुत ही अजीब है क्योंकि जब मुझे मेरा पीरियड शुरु हुआ था, उस वक्त मुझे इसके बारे में एक बूंद भी जानकारी नहीं थी क्योंकि मेरे घर पर कभी इस विषय पर बात नहीं हुई। मेरे घर की अन्य महिलाएं जब कुछ सामान लेकर आतीं थीं, उस वक्त बैग में पैड एक पॉलिथिन में नीचे दबा होता था या कागज में लिपटा हुआ होता था। शायद उस वक्त की परिस्थिति ही ऐसी होती थी। हालांकि अब हालात बदले हैं और बात करने...
↧