मैं बिहार के एक छोटे से जगह से आता हूं, जहां लड़के और लड़कियों के बीच बचपन से अपने आप ही एक लकीर खिच जाती है। जब पांचवी या छठी क्लास में था, तो मुझे याद आता है कि क्लास की लड़कियां अचानक से 8 से 10 दिनों के लिए स्कूल से गायब हो जाया करती थीं। दोस्तों से पूछता था तो वे कहते थे कि अब वे नहीं आएंगी, कोई कहता था उसकी मम्मी ने मना किया है आने से, सबसे अलग-अलग चीज़ें सुनने को मिलती थीं। हिम्मत करके यदि...
↧