प्रिंस मुखर्जी से बातचीत पर आधारित मैं फरज़ाना (बदला हुआ नाम), एक 19 साल की लड़की हूं। हैदराबाद के एक छोटे से इलाके में रहती हूं, जहां कोविड-19 के कारण हम और हमारी कम्यूनिटी तमाम तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं। हम जब शुरू-शुरू में हैदराबाद शहर में आएं तो एक जानकार ने पापा की नौकरी सिक्योरिटी गार्ड में लगवाई और हमने एक-एक पैसा जोड़कर किसी तरह से किराने की एक दुकान की शुरुआत की। हैदराबाद में...
↧