माहवारी वैसे तो एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है लेकिन भारत सहित विश्व के कुछ अन्य देशों में भी इसे अलग-अलग प्रथाओं से बांधा जाता है, जिसके कारण इस पर खुलकर चर्चा नहीं होती है। माहवारी को अक्सर निजी या घरेलू विषय तक सीमित कर दिया जाता है और इसे यौनिक विकास या प्रजनन के साथ जोड़कर बहुत कम ही लड़कियों को बताया जाता है जिसके कारण वे भी इस विषय पर खुलकर बात नहीं करती हैं। ऐसे में पीरियड्स से सम्बंधित...
↧