मैं उर्मिला ब्यावर शहर से 4 किलोमीटर दूर (मेडिया) पंचायत की रहने वाली हूँ|मै माहवारी से सम्बन्धित अपने जीवन का अनुभव आपके साथ साँझा करना चाहती हूँ जब मै पहली बार माहवारी पीरियड पे हुई तब अचानक डर गई थी कपडे खराब हो गए रोते हुए मम्मी के पास गई कि ये केसे हुआ तब मम्मी ने कहा कुछ नही ये अब हर महीने आएगा ये गन्दा खून है,सुबह उठते ही नहाना, इसके बारे में जोर से बात नही करना, पुरुषों को नही बताना...
↧