मैं पूजा चौहान मेरा बचपन एक गाँव में बिता ! बचपन से ही हमको टीवी में केवल रामायण और महा भारत जैसे धार्मिक सीरियल देखने कि अनुमति थी कोई भी फिल्म या अन्य प्रोग्राम आने पर हमको टीवी के सामने से हटा दिया जाता और उसके अलावा आये दिन घर और परिवार में हर बार छोटे बड़े धार्मिक अनुष्ठान होते ही रहते थे मेरी परवरिश ऐसे ही माहोल में हुई है आज भी जीवन में कई सी चीज़े है तो मुझे सोचने के लिए विचलित करती है जो...
↧