मेरा नाम आकंशा शर्मा हे में गाँव कानाखेडी, अजमेर की मध्यम वर्ग परिवार की एक लड़की हूँ | जहा सब अच्छा हे मेरे घर में सभी मुझ से बहुत प्रेम करते हे इसलिए मुझे कभी किसी बात का डर या घबराहट नहीं हुई न ही मेने कभी किसी बात की चिन्ता की परन्तु “ पहली माहवारी” यही मेरी जिंदगी का एक ऐसा कथन हे जिसने मुझे चिन्ता, भय और घबराहट जैसे शब्दों का एक साथ या यह कहिये एक पल में ही अहसास करा दिया की यह होते क्या है ?
↧