पहली माहवारी और मेरा चिंता मेरा नाम उर्मिला उर्मिला चौधरी है मैं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहरवाडा में कक्षा 10 में पड़ती हूँ | जब में 13 वर्ष की थी तक पहली बार में माहवारी से हुई थी, वह बात आज भी मुझे याद हे और शायद सभी को रहती होगी जब वह माहवारी के बारे में कोई पूर्व जानकारी नहीं रखते होंगे | मेरे साथ भी वही हुआ था की में इस बात से अनजान थी और जब मुझ पहली बार माहवारी आई तो में बहुत बेचेन और...
↧