भू-जल वह पानी है जो चट्टानों और मिट्टी के माध्यम से रिसता है और ज़मीन के नीचे जमा होता है। चट्टान जिसमें भू-जल को संग्रहित किया जाता है उसे जलभृत कहा जाता है। आम भाषा में बोले तो एक्विफर्स कहा जाता है जो आमतौर पर बजरी और रेत से बने होते हैं, जिसमें बलुआ पत्थर या चूना पत्थर का भी मिश्रण होता है। इन चट्टानों के माध्यम से पानी नीचे की ओर जाता है। जिस क्षेत्र में जल जमा होता है, वह क्षेत्र संतृप्त...
↧