जब से धरती पर मानव जीवन आया है, तब से ही लोग अपने कवच की सुरक्षा करते आए हैं। फिर चाहे बात पौराणिक काल की हो, ऐतिहासिक काल की हो या फिर ग्रंथों और कथाओं में, लेकिन क्यों आज आधुनिकता की होड़ में दौड़ता मानव अपने ही कवच को तोड़ रहा है? जब क्रिकेटर क्रिकेट खेलने के लिए मैदान में आते हैं, तब वे अपने हाथ पर क्रीम लगा कर आते हैं। इसी प्रकार जब हम घर से बाहर निकल रहे होते हैं, खासकर धूप में तब हम...
↧