मानव अधिकार वह अधिकार है, जिसमें मनुष्य के पास मानवीय गरिमा का आधार होता है। महावारी के साथ-साथ कई ऐसे मानकों को जिस तरह से समाज इंगित करता है, वह मानव अधिकार के आधार को वास्तव में कमज़ोर करता है। मानव अधिकार के अंतर्गत समाज के कई आयाम आते हैं। जैसे- अवसरों की बाधा, स्वच्छ स्नान, जल की आपूर्ति और समाज के वातावरण से सामाजिक बहिष्कार आदि। इन सभी का विश्लेषण कर हम जीवन के कई मूलभूत अधिकारों को समझ...
↧