शहरी जीवन के मुकाबले ग्रामीण जीवन में शिक्षा की जो स्थिति है, वह कोई खास अच्छी नहीं है। लड़कियों के लिए एक नहीं, बल्कि अनेक मुश्किलें हैं। शहरी जीवन में सभी के खानदान में कोई ना कोई होते हैं। जैसे- बुआ, चाची, मामा, आदि, जो बराबर तरीके से परिवार को शिक्षा के लिए संबोधित करते आ रहे हैं। कहीं-ना-कहीं लड़कियों की शिक्षा के लिए उनको बल मिल जाता है। यदि हम बात करें गाँव में रहने वाली लड़कियों की तो आप देख...
↧