सैनेटरी पैडस का आविष्कार प्रथम विश्वयुद्ध (1914 – 1918) के दौरान घायल सैनिकों की देखभाल करने वाली नर्सों ने किया, तब घायल सैनिकों के उपचार के लिए लकड़ी के छाल से बना बैंडेज़ का इस्तेमाल किया जाता था, जिससे सैनिकों के बहते रक्त एवं घावों को जल्द से जल्द सुखाने में आसानी होती थी। उस समय उन नर्सों ने ही अपने पीरियड्स के दौरान इन बैंडेज़ को पैड्स के रूप में भी इस्तेमाल शुरू किया। यही वो था जब से शुरू हुआ...
↧