दलित यानि क्या? आमतौर पर ‘दलित’ शब्द को हम, अनुसूचित जनजातियों से जोड़कर देखते हैं या कहें हम इस शब्द को सुन सुनकर, इसके इतने आदी हो चुके हैं कि हम सीधा और साफ सा वही मतलब निकाल बैठते हैं। मूलाधिकारों से दलित वंचित क्यों? दरअसल दलित का मतलब है समाज की मुख्यधारा से वंचित कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसका हक छीना गया हो, जिसे दबाने, शोषित करने की कोशिश की गई हो मगर आप कहेंगे हमने, हमारे संविधान ने समाज क...
↧