2020 ने पूरी दुनिया की काया ही पलट दी। कोरोना रूपी ग्रहण की छाया ने सबकी ज़िन्दगी में उथल-पुथल मचा दी। दफ्तर से लेकर स्कूल और शॉपिंग मॉल से लेकर सिनेमा घर तक सब कुछ अचानक से बंद हो गया। ज़िन्दगी हो या अर्थव्यवस्था, ऐसा लगता है कि दोनों की रफ्तार अचानक से थम सी गई। कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि कभी ना रूकने वाला समय भी ठहर सा गया है। मगर इस मुश्किल का भी एक हाल निकाल लिया गया और उसको नाम दिया गया “वर्क...
↧