पर्यावरण परिर्वतन की रफ्तार इस कदर बढ़ रही है कि आज वो हमारे सामने एक के बाद एक चुनौती ला रहा है। हम आए दिन देखते हैं कि कही बाढ़ तो कही पहाड़ गिर रहे हैं, कही सूखा पड़ रहा है, नदियां लुप्त हो रही हैं, तूफान आ रहे है, तो कहीं ज्वालामुखी की आग के कारण जंगल चपेट में आ रहे हैं। प्रकृति धीरे-धीरे अपना विकराल रूप दिखा रही है और अगर हम अब भी नहीं संभले तो हमारा अंत ज़्यादा दूर नहीं है। कोविड-19 के दौरान...
↧