आकृति भारत के एक मशहूर एमबीए स्कूल से पढ़ाई कर रही थी। पिछले कुछ सालों से वो डिप्रेस्ड महसूस कर रही थी, उसके भी कुछ सपने थे, जो टीबी की वजह से टूट गए। भारत की दो गंभीर महामारी टीबी और मानसिक स्वास्थ्य से लड़ने में उसकी ज़िन्दगी बदल गई। अच्छा इलाज मिलने के बावजूद भी आज वो टीबी और उसके साथ जुड़े डिप्रेशन से जूझ रही है। भारत और वे दूसरे देश जहां टीबी के मामले ज़्यादा हैं, वहां टीबी के साथ मानसिक...
↧