भारत की अधिकांश आबादी हिंदी जानती समझती है, इसी हिंदी भाषा में एक सरल सी बात समझाने के लिए आदिवासियों को अपनी कई पीढ़ी कुर्बान करनी पड़ी है। उनका बचपन जिस जंगल के बीच गुज़रा, उन जंगलों को बचाने में उनकी जवानियां बीत रही हैं और बुढापा उन जंगलों के उजड़ने के बाद के कठिन जीवन की कल्पना में। भारत सहित दुनिया में कितनी ही भाषा-बोली बोलचाल में लाई जाती है और कितनी ही भाषा-बोली खत्म हो चुकी हैं और खत्म...
↧