प्रथा के नाम पर महिलाओं को शोषित किये जाने वाली सोच को समाप्त करने के लिए सरकार ने ना जाने कितने कदम उठाए, परंतु यह समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है, इन्हीं में एक घूंघट और पर्दा प्रथा भी है। इज़्ज़त के नाम पर महिलाओं को पर्दे में जकड़ने वाली यह प्रथा सदियों से चली आ रही है, संकुचित सोच वाली इस प्रथा को पितृसत्तात्मक समाज आज भी गौरव के साथ महिमामंडन करता है। यूं तो यह प्रथा राजस्थान, उत्तर प्रदेश...
↧