Quantcast
Channel: Campaign – Youth Ki Awaaz
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3094

सेक्स करके भड़ास निकालने पर मेरे दोस्त की बीवी अस्पताल में भर्ती हो गई

$
0
0

अभी हाल ही में ट्वीटर पर एक खबर पढ़ी, जिसमें 16 वर्षीय लड़की की हत्या इसलिए कर दी गई थी क्योंकि वह कुंवारी नहीं साबित हो सकी थी। काफी लोग इस वक्त चौंक गए होंगे कि ऐसे लोग भी दुनिया में पाए जाते हैं जो शादी की पहली रात पर हमबिस्तरी के दौरान रक्त स्राव को ही कुंवारापन मानते हैं।

मेरा उठना-बैठना उन लोगों के साथ रहा है जो इस तरह की सोच रखते हैं कि शादी की पहली रात रक्त स्राव नहीं हुआ तो लड़की चालू है।

हाइमन ब्रेक से होता है रक्त स्राव

इस लेख के ज़रिये मैं आपको उस समूह की सोच के बारे में बताता हूं कि शादी और बीवी को वह क्या समझते हैं? वे वैसे नौजवान हैं जिन्हें शादी के बाद बीवी सील पैक चाहिए और उसके लिए जो पैमाना तय किया है वह है रक्त स्राव।

बच्चों की तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर। फोटो साभार: Getty Images

इन लोगों को समझने की ज़रूरत है कि बचपन या लड़कपन में खेलकूद के दौरान, रस्सी कूदते या साइकिल चलाते हुए वह बारीक झिल्ली, जिसे हाइमन ब्रेक होना भी कहा जाता है, वह हट सकती है जिससे रक्त स्राव होने लगता है।

क्या तुम खुद कुंवारे हो?

शादी की पहली रात अगर रक्त स्राव नहीं हुआ तो यह नहीं कि बीवी गलत है। वह आपको जवाबदेह आपके निकाह में आने के बाद की है। आपको इतना शक था तो तफ्तीश करके शादी करते, अब उसका जीना हराम क्यों  करक रहे हो। सबसे बड़ी बात क्या तुम खुद कुंवारे हो?

दूसरे वह लोग हैं जो शादी की पहली रात बीवी को ज़्यादा-से-ज़्यादा तकलीफ देने में मर्दानगी समझते हैं। उनके नज़दीक अगर पहली रात हमबिस्तरी के दौरान बीवी को तकलीफ से रोने पर मज़बूर ना किया तो उनसे बड़ा मर्द कोई नहीं।

हर किसी की शारीरिक क्षमता अलग

ऐसा अगर हो भी जाए तो अगले दिन दोस्तों को बढ़ा-चढ़ाकर किस्से सुनाते पाए जाते हैं। आप अगर किसी अस्पताल के इमरजेंसी में काम करते हैं या आपका कोई जानने वाला काम करता है, तो आपको पता होगा कि हर महीने एक या दो ऐसे केस आते हैं, जिनमें शादी की पहली रात के दर्द को लड़की बर्दाश्त नहीं कर सकी।

मर्दों को समझने की ज़रूरत है कि औरत भी इंसान है। आपकी बीवी भी किसी की बहन बेटी है। वह अगर सेक्स में सहज नहीं है तो उसे कुछ वक्त दो।

पहली रात ही सेक्स करना ज़रूरी नहीं है। हर औरत और हर लड़की की शारीरिक क्षमता अलग-अलग होती है। आप अगर ज़्यादा तकलीफ में देखें तो ठहर जाएं।

सेक्स के दौरान ज़्यादा टाइमिंग

तीसरे वह लड़के हैं जो सेक्स के दौरान ज़्यादा टाइमिंग को मर्दानगी मानते हैं। उनके नज़दीक अगर शादी की पहली रात सेक्स में 1 घंटे से कम वक्त लगाया तो आप मर्द नहीं। मेरे एक करीबी दोस्त की शादी जैसे ही करीब आई, तो उन्हें एहसास-ए-कमतरी होना शुरू हो गया।

पहली रात में 1 मिनट या उससे कम वक्त में ही शीघ्र पतन होने के डर से उन्होंने डॉक्टर से दवाइयां लेना शुरू कर दिया। शादी की पहली रात में 40 मिनट सेक्स करने के बाद ही उनकी बीवी की सेहत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।

कुछ के लिए सेक्स करना भड़ास निकालने के बराबर

चौथी किस्म उन लोगों की है, जिनके नज़दीक शादी की पहली रात कम-से-कम पांच या छह बार सेक्स करना उम्र भर की भड़ास निकाल देने के बराबर है। ऐसे लोगों के दोस्त भी फिर उसी सोच के मालिक होते हैं। यह इज्ज़त का पैमाना है, जितनी ज़्यादा बार सेक्स होगा सोसाइटी में उसकी उतनी इज्ज़त की जाएगी। उसे समझने की ज़रूरत है कि अपनी बीवी के लिए इस तरह की बातें करना गलत है।

मूवीज़ में प्रोफेशनल्स सेक्स

पांचवी किस्म उन लोगों की है जिनकी सारी उम्र ब्लू फिल्में देखते गुज़री है। उनके दिमाग पर ब्लू फिल्मों के सीन सवार रहते हैं। उन्हें शादी की पहली रात का शिद्दत से इंतज़ार होता है कि यह सारे सीन परफॉर्म करके अपने आपको मर्द मनवाया जाए।

उन लोगों को समझने की ज़रूरत है कि इन मूवीज में काम करने वाले सारे प्रोफेशनल लोग होते हैं, जो महंगी दवाइयों का सहारा लेकर लोगों में गलत सोच भरते हैं।

सेक्स पर होनी चाहिए सकारात्मक बातें

बदकिस्मती से हम उस समाज में रहते हैं जहां माएं अपनी बेटियों और पिता अपने बेटों से इन मामलों में बात करते शर्माते हैं। उन्हें यह बातें माँ-बाप, मस्जिद के इमाम या पढ़े-लिखे दोस्त नहीं समझाते तो फिर वह गलत रास्ते पर निकल जाते हैं, जो बीवी को बच्चे पैदा करने और सेक्स की मशीन के अलावा कुछ समझने को तैयार ही नहीं होता।

मैं उम्मीद करता हूं कि अगर इन पांचों किस्मों में से कोई एक शख्स भी यह पोस्ट पढ़कर अपनी सोच बदल ले तो बदलाव आएगा। कल आपको भी बेटी का पिता बनना है और बेटी जब किसी की पत्नी बनती है तो वह चाहने और प्यार करने के लिए होती है।

The post सेक्स करके भड़ास निकालने पर मेरे दोस्त की बीवी अस्पताल में भर्ती हो गई appeared first and originally on Youth Ki Awaaz and is a copyright of the same. Please do not republish.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3094

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>