दिवाली की अगली सुबह यानी कि 28 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली की हवा में अलग तरह की धुंध नज़र आई। ज़ाहिर सी बात है यह प्रदूषण था। दिल्ली की हवा ज़हरीली तो हो गई, बावजूद इसके दिल्ली का प्रदूषण पिछले 5 सालों के मुकाबले सबसे कम मापी गई। आपको बता दूं कि इस साल दिवाली के बाद दिल्ली की एयर क्वालिटी 368 मापी गई है जबकि पिछले साल यह 390 थी। मास्क पहने लोग, फोटो साभार-Getty Images राजधानी में दिवाली पर्व पूरे...
↧