हम इतने हारे हुए लोग हैं कि रातोंरात भोपाल गैस कांड जैसी कोई त्रासदी हो जाए और हमारे प्रियजनों के प्राण भी निकल जाएं, तब भी हम अपनी सरकारों से कुछ नहीं कहेंगे। उनसे जवाब मांगने के लिये हमारी मुट्ठियां कभी नहीं तनेंगी। हमारी बंदूकें बस उन पर बरसेंगी जो वाजिब सवाल पूछकर हमें यह बताने की कोशिश करेंगे कि छठी मैया से लेकर अयोध्या में रामलला की वापसी के लिए करोड़ों की दीवाली मनाने के बावजूद हम भारतीयों...
↧