भोपाल में आज से 35 साल पहले 2-3 दिसंबर की मध्य रात्रि को डाउ कैमिकल्स के प्लांट में मिथाइल आइसोसाइनेट गैस रिसाव के कारण एक त्रासदी हुई। अपने नाम की ही तरह इस त्रासदी के परिणामों से भोपाल आज भी नहीं उबर पाया है। 2-3 दिसंबर, 1984 की मध्य रात्रि को हुई इस भयानक औद्योगिक दुर्घटना के नतीजे इतने भयावह थे कि 15000 से अधिक लोगों ने अपनी जान से हाथ धोया और आज भी एक पीढ़ी शारीरिक विकलांगता से ग्रसित जन्म ले...
↧