मेरी उम्र यही कोई 9-10 साल रही होगी. मम्मी हाथ-सिलाई मशीन से ज़मीन पर बैठी बैठी कुछ सिल रही थी. मैं पास ही में बैठा शायद होमवर्क कर रहा था या कोई पेंटिंग बना रहा था. अचानक माँ उठी और बाथरूम की तरफ भागी. मैंने नज़र ऊपर उठाई, तो वो जहाँ बैठी थी, वहां खून ही खून था. मैं घबरा गया. मुझे लगा, शायद कैंची से माँ घायल हो गयी है. वो मुझे हमेशा कैंची से खेलने को मना करती थी. मैं उनके पीछे पीछे बाथरूम के दरवाज़े...
↧