प्रिय मुख्यमंत्री जी, राजस्थान सरकार मेरा नाम कविता कुंवर है और मैं कक्षा 11 में कला संकाय में पढ़ती हूँ. मैं मजाम गाँव के गुर्जरगढ़ फले की रहने वाली हूँ और रोज़ पढने के लिए 07 किलोमीटर दूर गोगुन्दा आती हूँ. मेरा स्कूल पिछले 15 दिन से बंद है और आने वाले 15-20 दिन इसके खुलने के आसार नहीं है ! ऐसे में मुझे बहुत चिंता सता रही है कि मैं माहवारी के दौरान उपयोग करने के लिए सेनेटरी पैड्स कहाँ से लाऊंगी !!
↧