पीारियड्स के बारे में बात करने आज की तारीख में मिथ, स्टिग्मा या तो टैबूज़ के समान है। या तो इस बारे में जब भी बातें होती हैं, तो यह कह दिया जाता है कि सैनिटरी पैड्स वातावरण को नुकसान पहुंचाते हैं, इसलिए हमें एनवायरनमेंट फ्रेैंडली विकल्प जैसे- मैंस्ट्रुअल कप्स या कपड़ों के पैड्स का इस्तेमाल करना चाहिए। बात यहां आकर अटकती है कि सब की सोच एक तरह नहीं हो सकती। किसी के लिुए मेंस्ट्रुअल कप फालतू की चीज़...
↧