मेरी पीरियड की कहानी भी सबकी कहानी की तरह काफी अलग है। पीरियड्स के बारे में सातवीं क्लास से ही सब कुछ पता था। घर में बड़ी बहन है तो उसने पहले ही सब समझा दिया था। जब मैं नौवीं क्लास में थी, तब मुझे पहली बार पीरियड शुरू हुए थे और मैं बहुत खुश थी। खुश होने की वजह सिर्फ इतनी-सी थी कि मेरी क्लास की सारी सहेलियों को पीरियड होते थे और मैं सबसे आखरी थी, जिसे 15 साल की उम्र तक भी पीरियड शुरू नहीं हुए थ...
↧