पीरियड्स यानि माहवारी, मासिक धर्म, या फिर इसे हम मेन्सट्रूयल साइकिल भी कहते है। यह हर लड़की और औरत के जीवन में होने वाली एक सामान्य और प्राकृतिक प्रक्रिया है। यह एक ऐसा विषय है, जिसको लेकर हम आज भी संकुचित मानसिकता के साथ जी रहे हैं, खास करके उन क्षेत्रों में जहां शिक्षा का अभाव है, वहां उन लोगों के बीच इस पर बात करना और भी कठिन है। पीरियड्स गंदगी नहीं, स्वास्थ्य की निशानी है महिलाओं के शरीर में एक...
↧