वर्क फ्रॉम होम की वजह से मैं घर से ही काम कर रहा था। फरवरी का महीना था, मैं अपनी एक रिपोर्ट फाईल करने के बाद नहाने जाने वाला था, तभी मम्मी ने बोला मोटर चालू करने को बोल दे, टंकी में पानी खत्म हो गया है। बोरवेल हमारे घर नहीं है, पास में ही नाना रहते हैं, उनके घर है। मामा को फोन किया तो उन्होने कहा, बेटा मोटर चलाई तो थी लेकिन एक कैन पानी आया और फिर पानी आना बंद हो गया। भोपाल से महज़ 35 किलोमीटर क...
↧