सीहोर ज़िले का क्षेत्रफल 6578 स्क्वायर किलोमीटर है, इसमें पांच तहसील और 1084 गांव शामिल हैं। यहां 74 फीसदी आबादी पानी के लिए ग्राउंड वॉटर पर निर्भर है। ज़िले में स्थित जमोनिया, भगवानपुरा और काहिरी जलाशय से नगर में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाती है, लेकिन भीषण गर्मीं में इन जलाशयों का जलस्तर भी गिर जाता है। सेंट्रल ग्राउंड वॉटर बोर्ड की 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक सीहोर ज़िले का भू-जलस्तर लगातार...
↧