समलैंगिकता एक ऐसा शब्द है, जिसे सुनने के बाद लोगों के मन में तरह तरह के विचार आने लगते हैं, जो लोग इसके बारे में जानते हैं उनको इन शब्दों से ही नफरत हो जाती है, लोग इसको अपमान मानते हैं। वहीं, जो लोग इस बारे में जानते नहीं वो कहीं-ना-कहीं अंजान रहते हैं, इस विचारधारा से और ऐसा तो है नहीं कि लोगों के सामने ऐसे मुद्दे आते नहीं, गाँव हो या शहर हों, छोटे कस्बों में आदि। गाँव और छोटे कस्बों में तो इन...
↧